सोनभद्र, अप्रैल 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया है। सुबह निकली तीखी धूप से लोग झुलसते नजर आए। वहीं कभी धूप तो कभी बारिश से मौसम ठंडा हो जाने के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। इससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। सोनांचल में मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मौसम के बदलाव के कारण अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बदन दर्द उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया। सुबह से ही निकली तेज धूप लोगों को काफी तीखी लग रही थी। मौसम विभाग के राजन सिंह के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 20.0 दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा। तापमान में बढ़ोत्त...