लखीसराय, सितम्बर 7 -- लखीसराय। पिछले एक सप्ताह से जिले में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कभी लोगों को कड़ी धूप से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो कभी बूंदाबांदी व बादल छा रहे हैं। ऐसे में लोग सर्दी-बुखार जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। वायरल फीवर व कई मौसम जनित बीमारी लोगों को परेशान कर रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदलता ही रहेगा। डाक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...