पीलीभीत, जुलाई 26 -- तेज उमस के बीच शाम को तराई में मौसम बदला पर बारिश रुठी ही रही। बादलों की आमद के बाद भी बारिश नहीं हुई। उमस के कारण तराई में इन दिनों काफी गरमी है। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनम 28.1 दर्ज किया गया। लो वोल्टेज की वजह से बिजली के उपकरण भी प्रभावी नहीं रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...