इटावा औरैया, जून 16 -- इटावा, संवाददाता। रविवार से मौसम बदलने के साथ ही किसान अगली फसल के लिए खेत तैयार करने में जुट गए है। हालांकि अभी ग्रामीण क्षेत्र में बारिश ज्यादा नहीं हुई है हल्की बूंदाबांदी हुई है लेकिन बारिश की उम्मीद बन रही है और गर्मी में कमी है। इसके चलते किसान खेत तैयार करने में जुट गए हैं। एक सप्ताह तक भीषण गर्मी के बाद रविवार की सुबह मौसम बदला और सोमवार को भी वही स्थिति बनी हुई है सुबह से ठंडी हवा चल रही है और बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए किसान सुबह ही खेतों की ओर निकल पड़े और खेत तैयार करने के काम में जुट गए। कहीं ट्रैक्टर से तो कहीं बैलों की जोड़ी से जुताई का काम शुरू कर दिया गया है। जिले में 106000 हेक्टेयर में खेती की जाती है और इन खेतों को तैयार करने के काम में किस जुट गए है क्योंकि उन्हें मौसम अनुकूल लग रहा है य...