बांका, मई 20 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानसून की दस्तक से पहले जिले का मौसम करवट लिया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाएं उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। इसके असर से अगले एक से दो दिनों में जिले के इलाकों में भी बारिश की संभावना बन गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह तक मौसम में बदलाव रहेगा। साथ ही बारिश की आशंका व्यक्त की है। बताया गया कि जिन स्थानों में बारिश नहीं होगी वहां के अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। सोमवार को सुबह से ही मौसम खुशनुमा रहा। तीखी धूप में नरमी थी। पूरे दिन मौसम धूप व छांव के बीच बना रहा। जबकि उमस बरकरार रहा। आमलोग पूरी तरह परेशान दिखे। वहीं हल्की हवा लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...