भभुआ, जनवरी 23 -- अधौरा। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण आमजन बुखार, सर्दी, खांसी, बदन व सिर दर्द से पीड़ित होने लगे हैं। बीमार ग्रामीण पहले ग्रामीण चिकित्सकों से दवा लेकर खा रहे हैं। जब उन्हें राहत नहीं मिल रही है, तब वह प्रखंड मुख्यालय अधौरा में पीएचसी में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंच रहे हैं। सुबह-शाम ठंड और दिन में 10 बजे के बाद तीखी धूप के कारण आमजन मौसम से सामंजस्य नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी भूमि पर किया जा रहा है अतिक्रमण अधौरा। प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरकारी भूमि पर फिर से अतिक्रमण किया जाने लगा है। अधौरा के अलावा सुदूर गांवों में भी ऐसा देखा जा रहा है। वन विभाग की भूमि भी इससे वंचित नहीं है। हालांकि पिछले वर्ष वन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर पुलिस की मौजूदगी में अपनी भूमि से अतिक्रमण हटवाया था। ओखरगाड़ा मोड़ पर अक्सर होती है...