प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आमतौर पर बारिश तेज होने पर पीलिया का संक्रमण फैलाने वाले वायरस इस साल बारिश के मौसम की शुरुआत में ही लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में पीलिया संक्रमित मरीज आने लगे हैं। डॉक्टर इसके लिए मानव मल व सीवर लाइन से फैलने वाले हेपेटाइटिस-ए वायरस को जिम्मेदार बताते हुए सफाई और इम्युनिटी पर अधिक जोर देने की सलाह दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की ओपीडी में मौसम के बदलते ही पीलिया के आधा दर्जन से अधिक मरीज आने लगे हैं। डॉक्टर रमेश पांडेय के मुताबिक शरीर के भीतर कई वजहों से खून के कण टूटकर सीरम बिलरुबिन बनते रहते हैं। सीरम बिलरुबिन को लीवर शरीर से बाहर निकालता रहता है। किन्तु मानव मल में पाए जाने वाला हेपेटाइटिस ए वायरस लीवर को इत...