औरैया, नवम्बर 24 -- मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। जिले में वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक रही, वहीं खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाइयों और जांच के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम को देखते हुए लोग खानपान और सावधानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण बीमारी तेजी से फैल रही है। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन दिनों मरीजों में वायरल बुखार के साथ गले में खराश, खांसी, ठंड लगना और शरीर में दर्द के लक्षण प्रमुख रूप से मिल रहे हैं। कई मामलों में बच्चों को तेज ...