सहरसा, नवम्बर 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। मौसम में परिवर्तन होने के साथ हीं शहर कि हवा धीर-धीरे खराब होने लगी है।शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बीमार श्रेणी में पहुंचने लगा है।रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 114 रहा। जो बीमार श्रेणी में आता है।एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में होने पर सांस लेने में समस्या हो सकती है। फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी महसूस हो सकती है।खासकर बच्चों और बुजुर्ग, बीमार लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं 114 वायू प्रदूषण सूचकांक में हवा में सांस लेना प्रतिदिन 2.5 सिगरेट पीने जितना हानिकारक है।जब हवा बीमार हो अस्थमा के लक्षणों का खतरा अधिक होता है । तीव्र घरघराहट, सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई, सीने में जकड़न सहित लगातार खांसी का लक्षण लोगों के स्वास्थ्य गत...