कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में जिले में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। सोमवार को आसमान में 80 फीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ हवा की सक्रियता से मौसम प्रभावित पछुआ हवा की सक्रियता मौसम को प्रभावित कर रही है। 10 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने दिन में थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन आर्द्रता बढ़ने से शाम और रात में उमस की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार को आसमान में लगभग 50 फीसदी बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी और गर्मी का असर और महसूस किया ...