पूर्णिया, नवम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नवंबर के पहले हफ्ते में मौसम ने अब पूरी तरह करवट ले ली है। दिन में हल्की धूप तो निकल रही है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड अब महसूस होने लगी है। लोगों ने हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हवा में नमी के साथ ठंडक का अहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह-सुबह कोहरा दिखाई पड़ा और इस कारण दृश्यता 800 मीटर तक चली गई। अगले कुछ दिनों में तापमान में ज्यादा गिरावट आने की संभावना जताई गई है। सुबह के समय शहरी क्षेत्र में भी शहर के कई हिस्सों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं सक्रिय हो रही हैं, जिससे रात का पारा धीरे-धी...