पूर्णिया, अप्रैल 28 -- पूर्णिया। रविवार की शुरुआत सुबह से गर्मी के साथ हुई लेकिन दोपहर बाद जैसे-जैसे दिन गिरता गया वैसे-वैसे हवा के साथ बादलों का आगमन हुआ तो मौसम कूल-कूल लगने लगा। रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डग्रिी सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डग्रिी सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान लगभग 6 डग्रिी सेल्सियस नीचे लुढ़क गया। मालूम हो कि एक दिन पूर्व 39.5 डग्रिी सेल्सियस था तो न्यूनतम तापमान 22.9 डग्रिी सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 अप्रैल को पूर्णिया समेत सीमांचल के कई भागों में वर्षा के आसार बन रहे हैं तो 29 और 30 अप्रैल को इलाके में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और दो मई तक हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार पहली मई से शु...