रामपुर, जनवरी 22 -- मौसम में बदलाव हो चुका है। बीते चार दिनों से सुबह में धूप खिल रही है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल रही है। सुबह के समय से ही धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। लोग सुबह से ही पार्कों में बैठकर धूप सेंकते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम साफ हो जाने के बाद किसान भी खेतों की ओर पहुंच गए और उन्होंने खेती-बाड़ी से जुड़ा काम निपटाना शुरू कर दिया। इस प्रकार का मौसम खेती के लिहाज से बढ़िया है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि मौसम साफ रहने से किसानों की फसलों को फायदा पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...