बेगुसराय, अप्रैल 9 -- मंझौल। गेहूं की कटनी व दौनी के समय मौसम खराब होने से किसान परेशान हैं। बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में हल्की वर्षा हुई। किसानों ने बताया कि मौसम खराब रहने एवं हल्की वर्षा होने के कारण गेहूं का कटनी एवं दौनी बंद है। प्रतिवर्ष गेहूं की कटनी एवं के समय वर्षा होने से किसानों को क्षति उठानी पड़ती है। लगभग 25- 30 फ़ीसदी गेहूं की फसल खेतों में लगी हुई है। इसके अतिरिक्त गेहूं की कटी हुई फसल भी खेतों में रखी है। मौसम ठीक होने की किसान प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...