चक्रधरपुर, मई 27 -- सोनुवा।सोनुवा में सोमवार देर रात करीब 12 बजे बिजली कड़कने व बारिश होने पर क्षेत्र की विद्युत सेवा ठप हो गई। जिससे ग्रामीणों क रातभर अंधेरे में काटनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात बिजली कड़कने से 33 हजार मेन लाइन व 11 हजार मेन लाइन में गड़बड़ी आ गयी। जो मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तक बहाल नहीं हो पायी है। मेन लाइन में आयी फॉल्ट को दुरुस्त करने का कार्य मंगलवार सुबह से जारी है। विद्युत विभाग के कर्मियों की माने तो फॉल्ट को ठीक करने व विद्युत सेवा बहाल करने के लिए काम चल रहा है। दोपहर बाद बिजली सेवा बहाल हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...