गाजीपुर, अगस्त 29 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम बुधवार को नायब तहसीलदार विश्राम यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आकाशीय बिजली के खतरे और उससे बचने के उपाय बताए। कहा कि मौसम खराब होने पर पेड़ के नीचे न रहें, खुले में शौच करने से बचें और धातु के पात्रों का उपयोग न करें। बिजली कड़कने पर बिजली के उपकरणों को तुरंत बंद कर दें। साथ ही मोबाइल अनिवार्य रूप से बंद करें और बिजली के खंभों और मोबाइल टावरों से दूर रहें। कहा कि संभव हो तो बरसात के समय बाहर न निकलें। इस दौरान 7वीं कक्षा के अनुभव यादव, 8वीं के दिव्यांश यादव, 9वीं की खुशी यादव व विशेष यादव और 11वीं के मानविकी संकाय की अनन्या को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। चीफ व...