झांसी, अक्टूबर 29 -- सोमवार से मौसम ने तीखा झटका दिया। धीमी तेज बारिश के दूसरे दिन भी सूरज बादलों से नहीं निकला। वहीं अधिकतम ताप में लुढ़कर सामान्य से 7.2 डिग्री कम रहा। जिससे बुधवार भरी दुहपरी ठंडक का एहसास हुआ। संदूक में बंद स्वेटर भी निकल आए। सुबह-सवेरे सुबह से हल्की धुंध ने दस्तक दी। 8 से 10 किमी रफ्तार से चल रही पूरब, पश्चिम, उत्तर दिशाओं से हवाएं सर्दी की दस्तक का ऐलान करती दिखी। झांसीवाले सूरज को तरस गए। बिगड़े मौसम से बुंदेले बेकल रहे। मौसम के उतार चढ़ाव में न्यूनतम ताप सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक होकर 18 सेंटीग्रेट पर टिक गया। बुधवार सुबह 6.22 बजे सूर्योदय हुआ। उस मॉर्निंग वॉक को निकले बंदे गर्म कपड़ों में दिखे। ं शहर पर हल्की धुंध तनी थी। हवाएं मोर्चा संभाले थीं। खास तौर से रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, मेडिकल सहित अन्य नर्सिंग ह...