धनबाद, मई 1 -- धनबाद। मौसम के करवट बदलते ही शहर में बिजली गुल हो गई। लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। तेज हवा नहीं चली। बूंदाबांदी सिर्फ बारिश हुई और विभाग ने तुरंत बिजली काट दी। लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। बिजली शाम छह बजे कटी, जो रात आठ बजे के बाद लौटी। तब लोगों को राहत मिली। वहीं बिजली कटने से पुराना बाजार, बैंकमोड़, धैया, भेलाटांड़, नावाडीह, मेमको, भूली, वासेपुर, जोड़ाफाटक, धनसार, स्टीलगेट, बरमसिया, हाउसिंग कॉलोनी, जय प्रकाश नगर सहित अन्य क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...