हरदोई, अगस्त 11 -- मल्लावां। मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते मरीजों की संख्या ओपीडी में दिनों दिन बढ़ रही है। एक एक दिन में 300 से ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। ओपीडी में डॉक्टर दिव्यांशु चंद्र बाजपेई व अधीक्षक संजय सिंह मरीज को देख रहे थे। डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि इस समय ओपीडी में 300 से ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। जिन में ज्यादातर जुखाम बुखार, गले में दर्द, खराश, जुखाम, बदन दर्द के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। लोगों की जांच भी कराई जाती है। अधीक्षक लोगों को सलाह भी दे रहे हैं की कटे,सड़े, गले फल न खाएं। गर्म पानी पिएं। बासी खाना न खाएं। बुखार आने पर सीधा मरीज को अस्पताल लाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...