हाथरस, जून 13 -- अस्पतालों में उल्टी-दस्त, पेट खराब, सनबर्न, सिरदर्द के सर्वाधिक पीड़ित, सरकारी अस्पतालों की ओपीडी व फिजीशियन पर कतार 44 डिग्री से अधिक तापमान, उमस और गर्म हवाओं से बिगड़ा शरीर का हाल 1500 सौ से अधिक मरीज बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में आए 05 तरह की दिक्कतें सामान्य रूप से मरीजों में सामने आ रहीं हाथरस। 43 से 44 डिग्री का तापमान। साथ में बेहद गर्म हवाएं और उमस की मार। इसका असर अब सेहत पर दिखाई देने लगा है। गर्मी जनित रोगों की चौतरफा मार पड़ रही है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी, निजी अस्पताल से लेकर क्लीनिक तक पर गर्मी की मार से परेशान मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की बात करें तो यहां गुरुवार ओपीडी में कुल 1455 मरीज देखे गए। सबसे ज्यादा मेडिसिन विभाग में मरीजों को परामर्श दिया गया। यहां करीब 65 फी...