प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 31 -- मौसम की करवट से एक ओर जहां लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं बुखार के मरीजों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 80 फीसदी मरीज सिर्फ बुखार के आ रहे हैं। मौसम में बदलाव से वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण बढ़ गया है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित मेडिसिन विभाग की ओपीडी में शुक्रवार को 268 मरीज आए। जिसमें 205 मरीजों ने बुखार की शिकायत की। डॉ. मनोज खत्री ने बताया कि इस हफ्ते मौसम में अचानक काफी तेज बदलाव हुआ है। जहां दोपहर में इतनी गर्मी हो रही थी कि पंखा चलाने पर भी पसीना पूरी तरह नहीं सूख रहा था वहीं अब बिना पंखा चलाए ही ठंड महसूस हो रही है। मौसम में इतना अधिक उतार चढ़ाव बीमारी फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया के अनुकूल होता है। जिसमें वे तेजी ...