साहिबगंज, अगस्त 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल, उधवा प्रखंड के विभिन्न गांव के मरीजों की लंबी कतार अस्पताल के ओपीडी में बीते कुछ दिनों से लग रही है। बुधवार को ओपीडी खुलने से पूर्व ही मरीजों की कतार लगने लगी थी। नौ बजे ओपीडी खुलते ही लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर डॉक्टर के चेम्बर में आकर चेकअप कराने लगे। इसमें से अधिकतर मरीज मलेरिया, डायरिया, वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम, ठंड लगना, उल्टी, दस्त आदि के पहुंच रहे हैं। अस्पताल के ओपीडी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर देवेंदु बोस ने सभी का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया संबंधित सभी दवाइयां फिलहाल अस्पताल में उपलब्ध है। पिछले 4 दिनों से औसतन 250-300 से अधिक मरीज का इलाज ओपीडी में इलाज किया जा रहा है। शनिवार को 251, सोमवार 308, मंगलवार 346 , बुधवार दोपहर 12:30 बजे तक तक 291 मरीजों...