मुरादाबाद, जून 13 -- बरसात के मौसम की पहली बारिश में भीषण गर्मी से राहत दी तो बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई लेकिन जल भराव की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम काफी सुहाना हो गया और तापमान में गिरावट आ गई। लगभग एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही थी। लोगों का स्वास्थ्य खराब होने लगा था लेकिन शुक्रवार को मौसम की पहली बारिश हुई तो बहुत राहत मिल गई। देखते देखते बाजार में चहल पहल बढ़ गई। लेकिन बाजारों में जल भराव हो गया। गंज बाजार में सबसे अधिक जल भराव रहा। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने नालों की सफाई का कार्य शुरू करा दिया। उधर मौसम सुहाना होने पर चाय पकौड़ी समोसा की बिक्री अचानक काफी बढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...