रामपुर, अप्रैल 11 -- जिले में मौसम ने करवट ली। सुबह के समय आसमान में बादलों का डेरा रहा। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। हालांकि, दोपहर में मौसम साफ हुआ और धूप खिलने पर किसानों को राहत मिली। मौसम विभाग ने 11 व 12 मार्च को जिले में हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। बुधवार को रात में अचानक तेज आंधी आने के बाद से मौसम परिवर्तित है। अगली सुबह में आसमान में बादल रहे। इससे मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से भी लोगों को निजात मिली लेकिन बादलों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई। दरअसल, इन दिनों खेतों में गेहूं की कटाई का काम तेज रफ्तार से चल रहा है। मौसम को देखकर किसान अपनी उपज को जल्दी से समेटने में लग गए। किसानों को बारिश होने पर फसल बर्बाद होने की चिंता सताने लगी। हालांकि दोपहर में मौसम बिल्कुल साफ हो गया और धूप निकल आई। किसानों को कुछ राहत म...