बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं, हिटी। मौसम का मिजाज सोमवार रात से बदल चुका है और जिले में रुक रुककर हल्की बारिश हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार की सुबह जिले में बादल छाए थे। सात बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। जनपद में कहीं हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते किसान परेशान हैं किसानों के खेतों में धन बाजार सहित फैसले हैं। फसलों की कटाई चल रही है ऊपर से बारिश के चलते किसानों को नुकसान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...