मधुबनी, अक्टूबर 30 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगातार बूंदाबांदी व हल्की बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ाकर रख दी है। किसानों के खेत में धान पक चुके हैं। बीच में छठ और दीपावली रहने की वजह से धनकटनी अटकी पड़ी थी। छठ खत्म हुआ। मगर दो दिनों से हो रही हल्की बारिश व बूंदाबांदी से किसान हताश-निराश हैं। खेतों में पहले से बारिश का पानी जमा है। दो दिनों से मौसम का मिजाज अनुकूल नहीं है। दो दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हुए। किसान माधव कुमार, नरसिंग मुखिया, अशोक राम, जटाई कार्जी आदि ने बताया कि कतरनी धान पूरी तरह से पककर तैयार है। पहले मजदूर छठ का बहाना बनाकर कटनी नहीं की अब दो दिनों से मौसम की बेरुखी का हवाला देकर कटनी नहीं हो पा रही है। बीते दिनों हुई अत्यधिक बारिश की वजह से खेतों में अभी भी पानी है। ...