हापुड़, जुलाई 19 -- नगर में गुरुवार की दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे थे। बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। संजय बसंल अकेला ने बताया कि सुबह के समय तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया, लेकिन दोपहर बाद हुई बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया, वहीं बच्चों और युवाओं ने बारिश का आनंद उठाया और गलियों में भीगते हुए खूब मस्ती की। उन्होंने बताया कि भारी बारिश में नगर पूरा जलमग्न हो जाता है। जिससे दो पहिया वाहन चालकों समेत पैदल निकलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका को नालों की सफाई का अभियान चलाना चाहिए। जिससे जलभराव की समस्या पैदा न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...