बलिया, अप्रैल 13 -- बलिया, संवाददाता। एक बार फिर रविवार की सुबह करीब नौ बजे मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छाने के साथ ही तेज आंधी चलने लगी। बार-बार मौसम के बदल रहे मिजाज देख किसान बेहद चिंतित हो गये। हालांकि कुछ देर बाद ही मौसम सामान्य हो गया। तेज आंधी और आसमान में बादल छा जाने से तापमान में कमी आ गई। मौसम के बदल रहे मिजाज को देख किसान खेतों में लगी गेहूं की फसल की कटाई मड़ाई पर पूरा जोर लगा दिए हैं ताकि उनके खून पसीने की कमाई बर्बाद होने से बच जाय। किसान शुक्रवार को आई आंधी-पानी से हुई बर्बादी का दर्द भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर आज मौसम का तेवर बदल गया। किसानों की मानें तो बीते शुक्रवार को तेज आंधी पानी में खेतों में खड़ी गेहूं और बोझ अभी पूरी तरह सुख नहीं पाए थे कि आज पुन: मौसम का रूख बदल गया। वह मौसम की इस स्थिति को दे...