पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शनिवार को जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा। सुबह तेज पछिया हवा के कारण कनकनी बनी रही, लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली, दोपहर में गर्मी का असर महसूस किया गया। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते लोगों को एक ही दिन में तीन तरह के मौसम का अनुभव हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिनों की तुलना में अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान लगभग एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह की आद्रता 77 प्रतिशत और शाम की आद्रता 66 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई, जिससे वातावरण में हल्की नमी बनी रही। सुबह के समय तेज पछिया हवा चलने से ठंड का असर ज्यादा रहा। खासकर खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया।...