पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार को पूर्णिया का मौसम अचानक करवट बदल गया। सुबह की तेज धूप ने लोगों को हल्की गर्माहट का एहसास कराया, लेकिन दोपहर होते ही पछिया हवा चलने लगी, जिससे वातावरण में आपेक्षिक गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह की आद्रता 81 प्रतिशत रही, जो शाम तक घटकर 72 प्रतिशत तक पहुंच गई। शाम होते-होते आसमान में बादल छाने लगे, जिससे मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला दिखाई दिया। दिनभर तापमान और हवाओं की दिशा में उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण लोगों को कपड़ों के चुनाव में भी असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक आसमान म...