सोनभद्र, अगस्त 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में मौसम मिजाज बदलने से अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। बारिश के बाद पिछले तीन दिनों से हो रही तेज धूप के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं पूरे दिन तेज धूप रहने के कारण लोग पसीने से तर बतर नजर आ रहे हैं। सोनांचल में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद पिछले तीन दिनों से हो रही तेज धूप के कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ रही। सोमवार को लगभग एक हजार से अधिक मरीज अस्पताल में पहुंचे। इसमें सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त आदि के मरीजों की संख्या अधिक रही। पिछले तीन दिनों से हो रही तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि होने से उमस बढ़ गई। उमस के कारण लोगों को पसीने से तर बतर देखा गया। सोमवार को सुबह से लेकर श...