चम्पावत, दिसम्बर 31 -- चम्पावत। कोट अमोड़ी के काश्तकारों ने मौसम आधारित फसल बीमा देने में भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। कहा कि धूरा साधन सहकारी समिति में 40 प्रतिशत से अधिक बीमा राशि दी गई है। जबकि दोनों समितियों में समान कार्य समान मौसम और एक जैसी पैदावार होती है। कहा कि इस बार काश्तकारों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई थी। जिसके बाद भी बीमा कंपनी की ओर से मात्र छह प्रतिशत बीमा राशि दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...