चम्पावत, नवम्बर 28 -- धूरा साधन सहकारी समिति सूखीढाग से जुड़े किसानों ने मौसम आधारित फसल बीमा देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया है। शुक्रवार को धूरा साधन सहकारी समिति अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी के नेतृत्व में किसानों ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के किसानों ने कृषि कार्य के लिए समिति के माध्यम फसल ऋण लिया है। इससे किसान अदरक, धान, मडुवा व अन्य फसल लगाते हैं। किसान समिति के जरिए फसलों का बीमा कराते हैं। कहा कि अधिक बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई हैं। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होने किसानों को बीमा की धनराशि दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में प्रताप सिंह, प्रकाश चंद्र, मनोज चौड़ाकोटी, हरीश चंद्र, प्रेम सिंह, सतीश, महेश बोहरा, भुवन चंद्र, प्रक...