मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले चार-पांच दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं है। इस दौरान छिटपुट जगहों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश तक हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के जारी पूर्वानुमान में इसकी संभावना जताई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान के 38 तो न्यूनतम के 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने कहा कि पिछले तीन दिनों में हुई बारिश से धान सहित अन्य खरीफ फसल की रोपनी के लिए मौसम अनुकूल है। बताया कि मानसून का टर्फ एक बार फिर से दक्षिण बिहार की ओर शिफ्ट होने से कुछ दिनों के लिए जिले में बारिश की संभावना काफी कम है। उन्होंने कहा कि हवा की दिशा में बदलने से तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है...