मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सुबह हल्के बादलों के सोमवार को निकली तेज धूप से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में जहां दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई, वहीं न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री का उछाल आया। इधर सोमवार को अधिकतम जहां सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम 9.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सुबह में 100 प्रतिशत तक रहनेवाली हवा की मात्रा दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत तक आ पहुंची। जबकि 15 किमी की गति से पूरे दिन पछुआ हवा चलती रही। पछुआ हवा के चलने और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान मे 17 डिग्री से अधिक का अंतर रहने के कारण सुबह और शाम में लोगों को हल्की सर्दी का सामना करना पड़ा। अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने तापमान में बढ़ो...