मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट देखने के मिली। इसके साथ ही इस सीजन में यह अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। इससे ठंड में बढ़ोतरी के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है। वहीं, अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन एक डिग्री की कमी दर्ज की गई। यह भी अब सामान्य से नीचे चला गया। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों का मौसम पूर्वानुमान मंगलवार को जारी किया। इसके अनुसार अगले दो-तीन दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव बना रह सकता है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक धीमी गति से पछिया हवा चलेगी। इस कारण न्यूनतम तापमान में धीमी गति से कमी आएगी। इसकी गति तीन से पांच किमी के बीच रहने का अनुमान है। अभी यह 10 से 12 किमी की गति से ब...