मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बुधवार की देर शाम हुई बारिश के बाद गुरुवार को तापमान में आंशिक तौर पर गिरावट दर्ज की गई। इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक बार फिर सामान्य से नीचे चला गया। जबकि हवा में नमी की औसत मात्रा सुबह के अलावा दोपहर में भी 75 प्रतिशत और अधिक रही। इस कारण पूरे दिन उमस भरी गर्मी महसूस हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने फिलहाल यही स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बने रहने की संभावना जताई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की तीव्रता जिले में अभी कमजोर बनी हुई है। इस कारण कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो हो रही है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए सात जुलाई तक लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है। इधर, गुरुवार को जिले में अधिकांश जगहों पर दोपहर में दस मिनट के लिए बूंदाबांदी...