मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला में रविवार की सुबह सूरज की तीखी किरणों के साथ शुरू हुई, लेकिन दोपहर होते-होते बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। इससे दिन की जलन वाली गर्मी से शाम होने के साथ छुटकारा मिल गया। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन के तापमान में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। हालांकि, रात के तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ जगहों पर ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है। केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि इस दौरान जिले का मौसम पूरे दिन शुष्क और सामान्य बना रहेगा। इस बीच जिले में बारिश होने के कम आसार हैं। बताया कि मंगलवार से एक बार फिर तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। रविवार को दिन का...