मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अगले तीन दिनों तक राहत की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने इसका पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इस दौरान तापमान में आंशिक कमी आएगी पर हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस परेशान करेगा। इधर, रविवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई। दोपहर दो बजे के बाद अचानक काले बादल छाने लगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। कुल दो मिमी बारिश हुई। इस कारण तापमान में आंशिक कमी आई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कमजोर पड़ा मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। इस कारण जिले में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। सुबह के अलावा दिन में भी हवा में न...