गिरडीह, मई 23 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के कुम्हरगड़िया, धर्मपुर, मदनपूरा, नावाडीह, चपरखो आदि दर्जनों गांव के किसान बारिश से हलकान हैं। उक्त गांव मौसमी सब्जियों के उत्पादन में अपनी अलग पहचान रखते हैं। ये सब कृषि प्रधान गांव हैं। यहां के किसान खेती पर ही निर्भर हैं। खेती पर निर्भर रहनेवाले किसान दो दिनों से काफी परेशान हैं। दअरसल, दो दिनों से बारिश की वजह से किसानों की भिंडी, लौकी, हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियां नहीं बिक पा रही है। बिक रही है तो उसकी कीमत मंडी में लागत से भी कम मिल रही है। गुरुवार की सुबह किसान अपनी ऊपज लेकर मिर्जागांज मंडी गया था जहां खरीददार या व्यापारी नहीं आने से 4-5 रुपए किलो भिंडी बेच देना पड़ा। इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा रही थी। कुम्हरगड़िया के किसान रवि वर्मा ने बताया कि इस बार भिंडी के दामों मे...