अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम बदलते ही वायरल और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश, या सांस से जुड़ी परेशानियां आम हो जाती हैं। लेकिन, अब डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि एक साधारण टीका पूरे साल इन मौसमी बीमारियों से बचा सकता है। इन्फ्लूएंजा वैक्सीन, जो अक्सर फ्लू शॉट के नाम से जानी जाती है, शरीर को संक्रमण से लड़ने की ताकत देती है। मौसम के बदलने पर हर आयु वर्ग के लोग वायरल संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अब इसका स्थायी बचाव 'इन्फ्लूएंजा वैक्सीन' से किया जा सकता है। इस वैक्सीन की एक खुराक पूरे साल शरीर में एंटीबॉडी तैयार करती है, जिससे व्यक्ति को फ्लू, बुखार, खांसी, जुकाम और संक्रमण से बचाव मिलता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, हर व्यक्ति को साल में एक बार इन्फ्लूएंजा क...