दुमका, अगस्त 2 -- दुमका। दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। मौसम में बदलाव के कारण विशेष रूप से बारिश के बाद सर्दी, खांसी, बुखार और पेट दर्द जैसे मौसमी बीमारियों के मामले अस्पताल में काफी बढ़े है। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण बेड की कमी पड़ गई है। दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के लिए पाकुड़,गोड्डा एवं साहिबगंज से भी मरीज यहां पर पहुंचते है। अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 600 से 700 तक के मरीजों का इलाज किया जाता है। बारिश के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण खासकर बच्चे और बुजुर्ग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। मौसमी बीमारियों के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे ओपीडी और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है। कई डॉक्टरों के तबाद...