फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। खांसी, जुकाम के साथ पेट दर्द के मरीज सबसे ज्यादा इलाज के लिए पहुंचे। बीमारों को दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। वायरल के मरीज भी अब बढ़ने लगे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद पर डॉक्टर ने दोपहर तक 95 मरीजो को देखा। दवा दी और बचाव के तरीके बताये। एलटी ने टाइफाइड और मलेरिया के साथ्ज्ञ डेंगू की जांच की। बीपी, शुगर के 42 मरीजों की जांच की गयी। दो मरीज तेज बुखार के थे। इस पर दोनों का टाइफाइड पॉजिटिव पाया गया। डॉक्टर ने इन मरीजों को दवा दी और बचाव के तरीके बताकर घर भेजा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में डॉक्टर ने दोपहर तक 47 मरीजों को देखा। फार्मासिस्ट ने दवा वितरित की। लैब टेक्नीशियन ने दस...