साहिबगंज, जुलाई 13 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर व गुमानी आस पास क्षेत्र में इन दिनों मौसमी बीमारी से दर्जनों लोग पीड़ित हैं । प्रखंड के कोटालपोखर, विजयपुर, फुलचुआं, पथरिया, फतेपुर पलास बोना सहित अन्य गांव लोग सदी ,खांसी ,जुखाम, तथा टायफायड, निमोनिया,बुखार मलेरिया सरीखे बीमारी से पीड़ित हंै। जानकारी के अनुसार राकेश साहा , बबीता कुमारी , राहुल कुमार , योशदा कुमारी , संध्या कुमारी , मिनतारा बीबी , मोहन साहा , रेहना बीबी , कुलेश घोष ,फुलो देवी, , राजकुमारी देवी समेत अन्य कई महिला , पुरुष व बच्चे मौसमी बीमारी से पीड़ित होकर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवा रहे हैं । डॉक्टर ने इस मौसम में सेहत के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...