उन्नाव, अगस्त 18 -- औरास। मौसम में आ रहा उतारचढ़ाव लोगों को बीमार कर रहा है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सोमवार को औरास सीएचसी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही। इसदौरान ओपीडी, पर्चा काउंटर व दवा वितरण कक्ष के बाहर मरीजों की कतार लगी रही। सीएचसी अधीक्षक अनूप तिवारी ने बताया कि सोमवार को सीएचसी बंद होने तक 623 मरीज पहुंचे। मरीजों को दवा के साथ मौसमी बीमारियों के अनुकूल रहन सहन करने की सलाह दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...