ललितपुर, नवम्बर 22 -- मौसम में बदलाव से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी आ रहे हैं। शनिवार को मड़ावरा अस्पताल और निजी अस्पतालों की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी रही। चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों मौसम बिल्कुल बदल चुका है। सर्दी ने दस्तक दे दी है। मगर इसके बाद भी लोग अपने खानपान और रहन सहन में बदलाव नहीं कर रहे हैं। इस वजह से वे बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...