गंगापार, जून 24 -- बारा/शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में लगातार बदलते मौसम का असर अब लोगों की सेहत पर साफ़ नजर आने लगा है। बारा स्थित न्यू पीएचसी में डाक्टर नदारद है। इसके कारण मरीज झोलाछाप डाक्टर की शरण में जाने को विवश हैं। सीएचसी शंकरगढ़ में खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द और खुजली जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को सीएचसी में कुल 190 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनमें अधिकांश सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, पेट दर्द व त्वचा संबंधी समस्याओं से ग्रसित पाए गए। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि मौसमी बदलाव के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...