नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में मंगलवार को स्मॉग की चादर से चारो ओर धुंध होने शाम को सड़कों पर लोगों को लाइट जलाकर चलनी पड़ी। हवा की गति कम होने, नमी बढ़ने और तापमान में कमी के कारण उपजी यह स्थिति 5 दिसंबर तक रहने की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काई मेट के विशेषज्ञ महेश पालावत का कहना है कि आमतौर पर इन दिनों में यह स्थिति रहती है लेकिन तेज हवा होने के बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है। बहुत संभावना है कि 5 या 6 दिसंबर से हवा की गति में परिवर्तन होगा और मौसम साफ हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्स...