वाराणसी, जनवरी 2 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में शुक्रवार को उछाल आया है। मलदहिया ऑरेंज जोन में पहुंच गया है। यहां पीएम 2.5 मानक से पांच गुना ज्यादा है। शहर का एक्यूआई शुक्रवार को 156 दर्ज किया गया है। जबकि एक दिन पहले यह 114 था। मलदहिया सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र रहा। यहां एक्यूआई 228 दर्ज किया गया है। पीएम 2.5 मानक से पांच गुना ज्यादा 328 दर्ज किया गया। जबकि यह 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होना चाहिए। वहीं ग्रीन जोन में रहने वाला बीएचयू भी यलो जोन में है। यहां एक्यूआई 146 और भेलूपुर में 159 दर्ज किया गया है। हालांकि अर्दली बाजार ग्रीन जोन में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...