मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात मुंगेर में हुई हल्की वर्षा से मुंगेर के मौसम में एक बार फिर आया बदलाव शुक्रवार को भी जारी रहा। ऐसे में, शुक्रवार को सुबह का सूर्योदय बादलों की ओट में हुआ। सुबह में कुछ समय के लिए धूप की हल्की किरण दिखाई पड़ी, लेकिन इसके बाद दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे और प्राय सूरज को ढके रखा। इसके साथ ही दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन शाम 5:00 बजे के आसपास हल्की वर्षा भी हुई। इस बीच मुंगेर के तापमान में हल्की वृद्धि हुई और दिन भर हल्की उत्तरी पूर्वी हवा चलती रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र, मुंगेर के अनुसार शुक्रवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में, यहां उमस एवं गर्मी में हल्की वृद्धि हुई, जिस शहर वासी परेशान ...